Rewari News : डीसी ने कोरोना को लेकर अधिकारियो की बैठक ली, कहा-कोरोना से दूरी बनाने में मास्क जरुरी
रेवाड़ी, 24 नवंबर। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव की दिशा में रेवाड़ी प्रशासन सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से कर रहा है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जहां सैंपलिंग को बढ़ाया गया है वहीं आमजन को कोरोना से बचाव के उपाय जन जागरूकता मुहिम के साथ बताए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए उपायुक्त ने आमजन का आह्वान किया है कि इस महामारी को हलके में लेने की गलती न करें और बचाव की कोरोना से दूरी बनाने में सहायक है। उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, ऐसे में इस सिद्धांत पर चलते हुए मास्क का उपयोग करें और एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना से दूरी बनाना संभव है। उन्होंने हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जिला में कोरोना से बचाव की दिशा में मास्क की उपयोगिता बेहद जरूरी है। उन्होंने जागरूक लोगों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति अपनी जेब में पांच से सात मास्क रखें तथा सजग नागरिक होने का परिचय देते हुए जिसके पास मास्क नही हैं उसे मास्क उपलब्ध कराते हुए मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। यही कोरोना से बचाव का फिलहाल सर्वोत्तम साधन है। उन्होंने कहा कि सावधानी के साथ सतर्कता ही कोरोना से बचाव का सशक्त माध्यम है। उपायुक्त ने कहा कि हमें मास्क पहनने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी को सदैव बनाकर रखना है। इसके प्रति थोड़ी भी लापरवाही न बरती जाए। रेवाड़ी जि़ला प्रशासन की ओर से जहां लोगों को विभिन्न प्रचार माध्यमों से कोरोना से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है वहीं प्रभावित लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने की औषधि भी प्रदान की जा रही है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें