Rohtak News : फेडरेशन व हजरस ने एमबीबीएस व पीजी कोर्सों की बढ़ी हुई फीस के खिलाफ आवाज बुलंद की


ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : ऑल हरियाणा SC एम्पलाइज फेडरेशन व हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के तत्वाधान में रोहतक के डॉक्टर भीम राव अंबेडकर चौक पर इकट्ठा होकर हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की व हरियाणा में एमबीबीएस व पीजी कोर्सों की बढ़ी हुई फीस के खिलाफ आवाज बुलंद की, इस अवसर पर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष आरके रंगा जी ने कहा कि प्रदेश के मनोहर लाल खट्टर सरकार छात्र विरोधी है व गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है इसीलिए एमबीबीएस की फीस 53000 से बढ़ाकर के 1000000 कर दी गई है जिसका फेडरेशन पुरजोर विरोध करती है इस अवसर पर हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व फेडरेशन के प्रदेश महासचिव डॉ दिनेश ने कहा कि हम सरकार के फीस बढ़ोतरी के फैसले का विरोध करते हैं व पूरे प्रदेश के अंदर इस आंदोलन को सभी संगठनों के साथ मिलकर के आगे बढ़ाया जाएगा इस अवसर पर फेडरेशन के वरिष्ठ उपप्रधान भगत सिंह सांभरिया जी ने कहा कि आज के अखबार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान कि बैकलॉग को खत्म किया जाएगा उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और अगर ऐसा हरियाणा सरकार करती है तो पूरे प्रदेश के अंदर जोरदार आंदोलन होगा,  इस मौके पर डॉक्टर भूप सिंह गौर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि दस लाख का बांड गरीब परिवार के लिए एमबीबीएस की पढ़ाई से दूर रखने की साजिश है मुख्यमंत्री का यह बयान कि 40 लाख का लोन मुहैया करवाया जाएगा वह भी बेहद शर्मनाक है क्योंकि एक गरीब परिवार बैंक में लोन लेने के लिए जब जाता है तो उससे कोई चीज गिरवी रखने के लिए कही जाती है जिस गरीब परिवार के पास कुछ भी नहीं है वह लोन की एवज में अपना क्या गिरवी रखेगा जोकि गरीब मजदूर व दलित पिछड़े समाज को एमबीबीएस मेडिकल की पढ़ाई से वंचित रखने का प्रदेश सरकार का सोचा समझा फार्मूला है फेडरेशन के जिला अध्यक्ष पवन भालोट जी ने कहा हम सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करते हैं और रोहतक की धरती से पूरे प्रदेश में इस आंदोलन को तेज गति देंगे इस अवसर पर रोहतक के नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया और सरकार से मांग की कि इस बढ़ी हुई फीस को वापस लिया जाए. इस अवसर पर मुख्य रूप से खजान सिंह बड़बड़, एडवोकेट मंगल सिंह, मास्टर फुल कुमार, जगदीश चहल जिला अध्यक्ष हजरस, कुलबीर चौहान, जय भगवान, भरतरी सिंहमार, वीरेंद्र रंगा, संतराम सिंधु, सुनील पवार, ऋषि पाल रंगा, विजय, पूर्ण सिंह चालिया, ईश्वर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति