Rewari News : परिवर्तन आर्य सोमाणी और पारुषी सात फेरों के बंधन में बंध जाएंगे

स्वतंत्रता सेनानी आर.डी. सोमाणी के चौथे पौत्र व शिक्षा रत्न से सम्मानित जननेता विजय सोमाणी के सुपुत्र एडवोकेट परिवर्तन आर्य सोमाणी और टोंक जिला के डी.ई.ओ ओमप्रकाश तोषनीवाल की सुपुत्री एडवोकेट पारुषी की शादी का आयोजन 30 नवंबर को जयपुर राजस्थान में है। जिसमें पारंपरिक गीतों के साथ सभी रस्में निभाई जाएगी शादी में परिवर्तन आर्य शेरवानी व पारुषी  लहंगा चुन्नी पहनेंगी।  रेवाड़ी मे 27 तारीख शुक्रवार को परिवर्तन आर्य सोमाणी बान पर बैठ चुके है । आज 28 तारीख शनिवार को हनुमान जी की स्तुति में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। टोंक जिला राजस्थान के डीईओ श्री ओम प्रकाश तोषनीवाल जी टोंक से लगन लेकर चले व सोमाणी कॉलेज रेवाड़ी पहुंचे हिंदू रीति-रिवाजों से निभाए जाने वाले पारंपरा कार्यक्रम होते रहे और लगन टीका की रसम निभाई गयी जिसके बाद शाम को लेडीज संगीत का आयोजन हुआ । 29 तारीख रविवार को चाक भात का कार्यक्रम है।  माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सोमाणी जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।  वैसे तो राष्ट्रीय नव चेतना मंच की टीम पिछले दो महीने से पूरे देश में ई -कार्ड, व्हाट्सएप मैसेज, व मोबाइल फोन के द्वारा निरंतर देश के साहित्यकार,  पत्रकार, सोमाणी परिवार से जुड़े विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों से निरंतर संपर्क व शादी की शोभा बढ़ाने का आग्रह चल रहा है। मिo  आर्य  के पिता जननेता विजय सोमाणी ने बताया कि जिस सेठ के पास देश भर में 44  मॉल है उसका भी रिश्ता मिo आर्य के लिए आया था परंतु वह सोमाणी  परिवार की परिपाटी के अनुसार ना होने पर सविनय उस परिवार के रिश्ते से परहेज करते हुए एक शिक्षाविद परिवार से रिश्ता कायम किया है। राजस्थान सरकार के कोरोना नियमो की अनुपालन करते हुए जननेता विजय सोमाणी, रेवाड़ी सोमाणी  कॉलेज से अपने पुत्र की 100 से कम लोगों की बारात लेकर निकलेंगे सभी बारातियों को कोविड-19 नियमो  की अनुपालना के लिए आग्रह किया गया है। जिसमें प्रमुख रुप से मास्क का उपयोग सैनिटाइजर व सफाई संसाधनों का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग (6-7 फिट की दूरी) आदि नियमों के अनुपालन का आग्रह किया है। सोमाणी परिवार ने 1945 में जहां खोल गांव में स्कूली शिक्षा का श्रीगणेश किया था,वही सन 2000 में दक्षिणी हरियाणा की उस वक्त की पुरजोर मांग पर टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट संस्था की स्थापना की थी। उल्लेखनीय है कि 30 नवंबर सोमवार दोपहर इसी संस्था से बरात की शुरुआत की जाएगी शादी में देश के सांसद, मंत्री, पत्रकार,  साहित्यकार, आईएएस, आईपीएस, सोमाणी  परिवार के दूर व नजदीक के रिश्तेदार शिरकत करेंगे। जयपुर में 30 नवंबर को आर्य परिवर्तन एवं पारुषी / दीपाली की शादी में आशीर्वाद के लिए विशेष रुप से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला जी ,राजस्थान के मंत्री श्री टीकाराम जूली जी , सेशन जज पी.एस तोमर जी ,आईपीएस भूपेंद्र सिंह जी ,आईएएस इंद्राज सिंह,आर.ए.एस गंगाधर जी,दिल्ली से विधायक जयप्रकाश यादव जी आएंगे.

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें