ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 15.12.2020 को प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बांका के द्वारा बताया गया कि "मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण" के तहत बांका जिले में ऋण योजना के संबंध में आवेदकों का साक्षात्कार /सत्यापन दिनांक 17.12.2020 से लेकर 19.12.2020 तक किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने सभी कागजात के साथ साक्षात्कार /सत्यापन हेतु अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बांका में उपस्थित हो सकते हैं।
चूंकि कोविड-19 मारामारी अभी है, अतः 1 दिन में 50 से 75 लोगों का साक्षात्कार /सत्यापन किया जाएगा। कोविड-19 के तहत मास्क और सामाजिक दूरी बनाए रखने के दिए गए निर्देश का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। मुख्यमंत्री रोजगार ऋण योजना के तहत लघु ऋण के ऋणी को दो लाख तक तथा बृहद ऋण के ऋणी को 5 लाख तक के ऋण दिए जाते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें