ग्राम समाचार, चांदन, बांका। चांदन थाना अंतर्गत न्यू थाना प्रभारी रवि शंकर राय के नेतृत्व में स०अ०नी० खुर्शीद आलम के साथ-साथ अन्य जवानों के द्वारा ब्लॉक परिसर से लेकर बस स्टैंड एवं एसबीआई बैंक चांदन तक सघन वाहन चिकन चलाया गया, एवं भीड़ भाड़ वाले जगहों पर खड़े व्यक्तियों को एक जगह खड़ा ना होने का निर्देश भी दिया गया।
बताया गया कि विश्व में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है, जिसमें सतर्कता एवं मास्क का उपयोग जरूरी है। जहां सभी व्यक्तियों को राहगीरों एवं बैंक परिसर में ग्राहकों को साथ भी मास्क पहनने की हिदायत दिया गया, रोड पर लगे दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन को भी हटाया गया एवं सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने को कहा गया। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से लोगों में खुशी देखी गई।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें