ग्राम समाचार बांका।शादी का झांसा देकर एक युवती को चार युवकों ने दो दिनों तक अपनी हवस का शिकार बनाया। युवती बांका जिला अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस की सक्रियता से इस जघन्य कांड के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे सघन पूछताछ की गई है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के अनुसार उनके विरुद्ध एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र दाखिल करने का निर्देश संबंधित अनुसंधान पदाधिकारी को दिया गया है।
बताया गया कि जमुई जिला अंतर्गत सिमुलतला निवासी एक युवक उक्त युवती को शादी का प्रलोभन देकर उसे देवघर ले गया, जहां दो दिनों तक उसे रखकर उसने और उसके तीन अन्य साथियों ने युवती के साथ सामूहिक दुराचार किया। इस जघन्य कांड की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई। इस मामले में कार्रवाई हेतु बेलहर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया।
टास्क फोर्स ने एसडीपीओ बेलहर के नेतृत्व में फौरी कार्रवाई करते हुए इस कांड के सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच युवती की मेडिकल जांच कराते हुए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत अदालत में बयान भी दर्ज करवाया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ की है। स्वयं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने भी आनंदपुर थाना जाकर आरोपियों से सघन पूछताछ की है।
इधर युवती को झांसा देकर देवघर ले जाने के लिए मुख्य आरोपी ने जिस ऑटो रिक्शा का उपयोग किया था, उसे भी ज़ब्त कर लिया गया है। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के अनुसार इस जघन्य अपराध के सभी आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए सजा दिलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी को एक सप्ताह के भीतर आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें