ग्राम समाचार,बांका। बांका जिले में इस बार धान की उपज अच्छी हुई है। सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति में जो लक्ष्य जिला को दिया गया है उसमें शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन प्रति पैक्स के माध्यम से से 10 टन धान का क्रय किया जाना है। अब तक जिले में 80 पैक्स/ व्यापार मंडलों द्वारा 611 किसानों से 3910 मैट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। अभी तक 333 किसानों को 1868 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 4 करोड़,4 लाख,11 हजार 215 रुपये का भुगतान किया जा चुका है। व्यापार मंडल रजौन द्वारा अभी 33 किसानों से 24644 मिट्रिक टन धान की खरीद की गई है। किसान श्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, ग्राम खिड़डी, किसान श्री जयकान्त सिंह, ग्राम खिड़डी, किसान नीरज कुमार सिंह, ग्राम मझगाय, थाना -रजौन द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई है। उनका कहना है कि व्यापार मंडल में धान बेचने से 48 घंटे के अंदर उन्हें भुगतान प्राप्त हो गया।
इसी प्रकार रजौन पैक्स द्वारा 20 किसानों से 113 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। सभी किसानों को 1868 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया गया है। किसान अनुज श्रीवास्तव ग्राम नरीपा,थाना रजौन तथा किसान अभिनंदन राय, ग्राम नरीपा, थाना रजौन द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई। उनके द्वारा बताया गया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा मुझे 48 घंटे के अंदर भुगतान कर दिया गया है। मैं किसान भाइयों से अनुरोध करूंगा कि वह अपना धान पैक्सो और व्यापार मंडलों में ही बेचे ताकि अच्छे मूल्य पर समय से भुगतान हो सके। अब तक जिन चयनित पैक्सो/ व्यापार मंडल/ प्रशासकों द्वारा धान की खरीदारी शुरू नहीं की गई है, उन्हें जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा निर्देश दिया गया है कि अविलंब धान की खरीदारी करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें