Banka News: जिला पदाधिकारी बांका द्वारा बिहारो पत्ता प्लेट के समूह का किया गया चयन

 ग्राम समाचार,बांका। जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना समिति के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी, बांका द्वारा बिहारो पत्ता प्लेट के समूह का चयन किया गया। दिनांक 23.12.2020 को जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना के अंतर्गत बिहारो पत्ता प्लेट के समूह को हाइड्रोलिक डबल सिलेंडर मशील समूह के लाभुक को उप विकास आयुक्त, बांका के द्वारा 

समाहरणालय सभागार, बांका में मशीन को उपलब्ध कराया गया। इससे पहले समूह के द्वारा 150 से 200 पत्ता प्रतिदिन हाथों से बनाते थे। अब यह मशीन उपलब्ध होने के बाद प्रतिदिन 10000 से 15000 साल पेड़ के पत्ता से प्लेट बना सकेंगे। पहले 1 दिन के आमदनी 40 से 50 रुपया प्रति दिन होती थी, अब मशीन के द्वारा प्रतिदिन कमाई प्रति व्यक्ति ₹500 हो सकेगा। इससे उसके जीवन स्तर में सुधार होगा। 

समूह के सदस्य श्रीमती आशा देवी, श्रीमती संजू देवी, रेनू कुमारी, राजीव पुडी, सिकंदर यादव, अशोक कुमार दास, अजीत कुमार, दामोदर रजक, पवन कुमार, जनार्दन दास यह सभी सदस्य कटोरिया प्रखंड के तीनडोभा गांव के निवासी है। यह मशीन आर्य इंडस्ट्रीज देवघर झारखंड के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, बांका जाकिर हुसैन उपस्थित थे। 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति