ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। आज दिनांक 8 /12 /2020 को बांका जिला के सभी सफल मेघा सूची में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया है। इस आवेदन में बेल्ट्रॉन के मेघा सूची में बांका जिले से शामिल अभ्यर्थियों के नियोजन हेतु अधियाचना की गई। मालूम हो कि बांका जिला के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर संविदा के आधार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर की सेवा बेल्ट्रॉन से लिया जाना है।
इस पद पर बहाली निष्पक्ष एवं योग्यता के आधार पर हो इसलिए जिला पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन देने के मौके पर बांका जिला के सभी सफल मेघा सूची में शामिल अभ्यार्थीगण चंद्रेश कुमार, शाहजहां अंसारी, पवन कुमार साह, विशाल कुमार यादव, इंद्रजीत कुमार राय, दयानंद मंडल, शशिकांत भारती, कुंदन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें