ग्राम समाचार, बांका। आज दिनांक 18/12/2020 को जिला पदाधिकारी बांका के द्वारा सरकार द्वारा आम जनों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जांच एवं अनुश्रवण आवश्यक है, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से हो सके।
इसी मद्देनजर दिनांक 17/12/ 2020 को धोरैया प्रखंड अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं / कल्याणकारी योजनाओं यथा- मुख्यमंत्री निश्चय अंतर्गत हर घर नल का जल, हर गली पक्की नाली योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, जन वितरण प्रणाली की दुकान, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आर० टी० पी० एस० काउंटर द्वारा प्रदत सेवाओं एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत अपूर्ण योजनाओं की जांच/ निरीक्षण, वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में सहयोग पदाधिकारियों/ कनीय अभियंताओं की टीम के द्वारा कराया गया। जांच टीम द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार, बांका में की गई।
बैठक में प्रत्येक पदाधिकारी के प्रतिवेदन पर गहन समीक्षा की गई एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , धोरैया अनुपस्थित रहने के कारण 3 दिन का वेतन कटौती का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, बांका, अपर समाहर्ता, बांका, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बांका, वरीय उप समाहर्ता एवं विधि शाखा के प्रभारी सतेंद्र कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, बांका, भूमि सुधार उप समाहर्ता बांका, जिला योजना पदाधिकारी, बांका, आदि उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें