ग्राम समाचार,बाराहाट,बांका। भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस(इंटक)बाराहाट, बाँका की एक बैठक श्रमिक केन्द्र बाराहाट में श्री बिनय कुमार कापरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मजूदरों को मिलने वाली अनुदान राशि, स्वास्थ्य बीमा और अन्य सुविधाओ से बंचित सदस्यों को यथा शीघ्र अनुदान दिलाने हेतू एक विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन प्रखड कार्यालय बाराहाट में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसकी तिथि बाद में तय की जायेगी।संगठन का विस्तार पंचायत एवं वार्ड स्तर में करने का निर्णय लिया गया।काफी संख्या में मजदूर निबंधित है लेकिन अधिकांश मजदूर लाभ से बंचित है, श्रमधीक्षक कार्यालय में बिचौलियों के माध्यम से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।
जिससे वास्तविक हक़दार का हकमारी हो रहा है।अतः इसके विरुद्ध आंदोलन अतिआवश्यक है उपरोक्त बातें बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमिटी पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, सुरेश प्रसाद यादव, जिला इंटक अध्यक्ष विनय कुमार कापरी ने कही।बैठक में सबो ने प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का समर्थन किया।बैठक में मुख्यरूप से कॉन्ट्रेक्शन यूनिन के संयोजक श्री बालेश्वर ठाकुर, बृजलाल राउत चंदेश्वरी प्रसाद, मुन्ना ठाकुर, जीतन ठाकुर, मृत्युंजय पंडित, मुन्ना, राधे राय, सतीश, धर्मेंद्र पासवान, प्रकाश राय, भोला पासवान, सुधीर मंडल, योगेंद्र चौहान, गिरिवर पंडित, राजीव शर्मा, नारायण मांझी, भोला राउत, संजय राउत, बद्री राय, मणिशंकर पंडित, सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे।
कुमार चन्दन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें