ग्राम समाचार, बाराहाट, बांका। आज दिनांक14.12.2020को दुर्गा स्पोर्टिंग मैदान भेड़ा मोड़ में बिहारराज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच बिहार ब्लू टीम और बिहार एलो के बीच खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए बिहार ब्लू ने143रन बनाकर बिहार एलो को144रन बनाने की चुनोती दी। बिहार ब्लू की प्रगति सिंह ने29बॉल पर50रन की पारी खेली। प्रगति ने 4 ओवर 29 रन देकर 2 विकेट भी हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार एलो ने 20 ओवर खेल कर 140 रन ही बना सकी। बिहार एलो की अपराजिता कश्यप ने संघर्ष पूर्ण मैच में नॉट आउट रहते हुए 53 बॉल पर 72 रन की पाली खेली।लेकिन टीम को बिजय की सीमा तक नहीं पहुँचा सकी और मात्र3रन से मैच हार गई।
इसके पूर्व जिला परिषद सदस्य बिजय किशोर सिंह,संजय झा जिला खेल संघ अध्यक्ष, देवाशीष पांडेय आसरा इंटरनेषनल क्लब अध्यक्ष, सचिव राजीव सिंह, संरक्षक शिव साह, शौरभ चक्रवर्ती बिहार क्रिकेट संघ के निरीक्षक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
एक मैच ख़त्म होने के पश्चात दूसरा मैच बिहार रेड एवं बिहार ग्रीन के बीच शुभारंभ किया गया। टॉस जित कर पहले बल्लेवाजी करते हुए 5ओवर में 25रन बनाते हुए। निर्धारित 20 ओवर में बिहार रेड टीम ने कुल 143 रन बनाकर 144 का लक्ष्य बिहार ग्रीन दिया। बिहार रेड की हर्षिता ने 49 गेंद पर 52 रन,अंशिका ने 38 गेंद पर 49 रन और बेबी रोज़ी ने 18 रन का योगदान दिया।लक्ष्य का पीछा करते हुए बिहार ग्रीन की टीम ने मात्र 16 ओवर में 144 रन बनाकर मैच जीत ली और बिहार रेड को पराजय का सामना करना पड़ा। मैच रेफरी रजनीश कुमार एवं लालमणी मिश्रा ,कॉमेंटेटर सुजीत कुमार संगम, और स्कोरर राहुल कुमार साह ने अहम भूमिका निभाई।कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें