Barahat News: बिहार राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन

 ग्राम समाचार, बाराहाट, बांका। आज दिनांक15/12/2020 को बिहार राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन दुर्गा स्पोर्टिंग मैदान बाराहाट में बिहार एलो एवं बिहार रेड के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 138 रन 4 विकेट खोकर बनाया। एलो टीम की कोमल कुमारी ने सर्वाधिक 52 गेंद पर 61रन की पारी खेली।स्वर्णिमा चकवर्ती ने 19 गेंद पर 26 रन अर्पिता कश्यप ने 22,रचना कुमारी कॅप्टन ने 14 बॉल पर नॉट आउट रहते हुए 10 रन का योगदान दिया।निक्की ने 4 रन का योगदान दिया।बिहार रेड के अनामिका राज ने अपने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए और दूसरे किसी गेंदवाज़ को कोई सफलता नहीं मिली।टीम बिहार रेड की ओर से लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 16 ओवर में 139 रन बनाकर मैच जीत लिया।

 बिहार रेड की विश्व अकांचन्छि ने 14, हर्षिता ने 52 गेंद पर 76 एवं संध्या वर्मा ने 34 गेंद पर 28 रन का योगदान दिया।हर्षिता नॉट आउट रही।टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बिहार ग्रीन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 135 रन ही बना पाई।ज्ञातव्य हो की 7 में 6 विकेट रन आउट हो गई।प्रीति कुमारी ने 34 गेंद पर 51,खुशबु कुमारी 2 गेंद पर 1 रन विनीता 21गेंद पर 5 रन, सोनी 13 गेंद पर 8 रन, अनसु अपूर्वा 17 गेंद पर 22,सपना 18 गेंद पर 23 अंजना बसंत 9 गेंद पर 6 रन, मुश्कान 7 गेंद पर 1 रन।बिहार ब्लू टीम की ओर अन्या राज 3 ओवर में 30 रन दिया और कोई विकेट प्राप्त नहीं कर सकी।प्रियंका कुमारी ने 4 ओवर में 30 रन देकर1विकेट सुधा कुमारी ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट शेष सभी खिलाडी रन आउट हो गई।लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू टीम मात्र 125 रनपर आउट हो गई।इसपरबिहार ब्लू 10 रन से मैच हार गई।टीम ब्लू की ओर से रूपा ने 4 रन शिखा कुमारी ने 41,प्रगति ने 27 सुधा ने 7 रन बनाया।ग्रीन टीम की ओर से प्रिया ने 2, मुस्कान ने 3 एवं पिंकी और रेखा ने 1.1 विकेट झटके। इस अवसर पर दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के सचिव सुरेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रो. विश्वजीत कुमार सिंह, निज़ाम दुर्रानी, मुन्ना सिंह, महेंद्र सिंह, रामानंद चौधरी सहित सभी सदस्य उपश्थित थे।कल फ़ाइनल मैच खेला जायेगा।
 

कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति