Bhagalpur news:कड़ाके की ठंड को लेकर वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन 159 ने किया अलाव की व्यवस्था
ग्राम समाचार, भागलपुर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए शनिवार को वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन 159 सह खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह, खलीफाबाग शाहमार्केट द्वारा लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। खानकाह-ए-पीर दमड़िया के उप सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि वक्फ 159 का मकसद सेवा भाव से लोगों की खिदमत करना है। उन्होंने कहा कि बढती ठंड को देखते हुए रात्रि के समय ठंड से बचाव के लिए जगह जगह अलाव जला कर लोगों को राहत पहुचाने के लिए खानकाह-ए-पीर दमड़िया का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा से ही अल्लाह के फ़जल-व-करम की प्राप्ति होती है। सैयद हसन ने कहा कि समाज में जिन लोगों को ईश्वर ने नवाजा है उन लोगों को ऐसे मौके पर लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोगों की सहायता करने का जो मौका नसीब हो रहा है यही वह पुण्य का कार्य है जो हमेशा इंसान के काम आने वाला है। खानकाह-ए-पीर दमड़िया के बुजुर्गों द्वारा हमेशा समाज सेवा का काम किया जाता रहा है। अल्लाह से दुआ है कि मजीद काम करने की हमें तौफिक फरमाएं। जिन जगहों पर खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाहमार्केट खलीफाबाग ने अलाव की व्यवस्था की है उनमें स्टेशन चौक, खलीफाबाग, तातारपुर चौक, हुसैनपुर चौक, कचहरी चौक, घंटाघर, तिलकामांझी, सराय, नाथनगर और परवत्ती शामिल है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें