Bhagalpur news;मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ तीसरी बार गिरा अविश्वास प्रस्ताव, 22 पार्षद ही हुए, शामिल वोटिंग के लिए 26 पार्षद की थी आवश्यकता
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर नगर निगम में आखिरकार बुधवार को मेयर सीमा साहा और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा की कुर्सी बच गई। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बुधवार को 22 पार्षद ही शामिल हुए। वोटिंग के लिए 26 पार्षद की आवश्यकता थी। वहीं मेयर और डिप्टी मेयर के समर्थक पार्षदों ने चर्चा में भाग नहीं लिया। इसके पूर्व सभी ने सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 47 के पार्षद सरयुग साह को प्रोटेम सभापति चुना। वहीं जिला अधिकारी प्रणव कुमार ने प्रेक्षक के रूप में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया था। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पार्षदों के उठाए गए सवालों पर गहनता से विचार विमर्श भी किया गया। पार्षदों की सात सूत्री मांगों पर मेयर और डिप्टी मेयर ने विचार करने का भरोसा दिया है। साथ ही शहर के विकास पर भी चर्चा हुई। स्मार्ट सिटी योजना में हो रही लापरवाही पर भी कई पार्षदों ने आपत्ति जताई। मेयर सीमा साहा और उप महापौर राजेश वर्मा ने सभी पार्षदों को भरोसा दिया कि सभी को विश्वास में लेकर कार्य किया जाएगा। इधर अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के बाद मेयर सीमा साह और डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने नगर निगम परिसर से शहर में जुलूस निकाला और सभी पार्षदों को बधाई दी। बता दें कि नगर निगम सभागार में नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी की मौजूदगी में 2 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई थी। लेकिन कुछ ही देर में शह मात का खेल समाप्त हो गया साथ ही मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी बच गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें