ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार को बताया कि भागलपुर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों इत्यादि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई करवाई के दौरान कुल 28 लोगों की गिरफ्तारी हुई। जिसमें 25 लोगों को जेल भेजा गया। वहीं इस दौरान 02 जमानतीय वारंट और 03 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया। जबकि देशी महुआ शराब 153.500 लीटर, विदेशी शराब 5.620 लीटर, देशी आग्नेयशास्त्र 02,क्षज़िन्दा कारतूस 06, छुरा 01, कार 01 और 01 साइकिल की बरामदगी हुई। वहीं 1626 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 144 वाहनों से फाइन के रुप में 1,14,000/ रूपए और मास्क चेकिंग से 22,250/- रुपए फाइन वसूले गए।
Bhagalpur news:समकालीन अभियान में 28 लोगों की हुई गिरफ्तारी, 25 को भेजा गया जेल
ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार को बताया कि भागलपुर पुलिस द्वारा अपराधियों, शराब तस्करों इत्यादि के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई करवाई के दौरान कुल 28 लोगों की गिरफ्तारी हुई। जिसमें 25 लोगों को जेल भेजा गया। वहीं इस दौरान 02 जमानतीय वारंट और 03 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया। जबकि देशी महुआ शराब 153.500 लीटर, विदेशी शराब 5.620 लीटर, देशी आग्नेयशास्त्र 02,क्षज़िन्दा कारतूस 06, छुरा 01, कार 01 और 01 साइकिल की बरामदगी हुई। वहीं 1626 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 144 वाहनों से फाइन के रुप में 1,14,000/ रूपए और मास्क चेकिंग से 22,250/- रुपए फाइन वसूले गए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें