Bhagalpur news:100 गरीब व असहाय लोगों को दिया गया कंबल, मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म - सैयद हसन
ग्राम समाचार, भागलपुर। इनायत हुसैन वक्फ 159 सह खानकाह-ए-पीर दमड़िया के साहिबे सज्जादानशीं शाह फखरे आलम हसन ने जुमे की नमाज के बाद गरीब असहाय एवं नादार लोगों के बीच ठंड का मौसम शुरू होते ही 100 से अधिक लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर साहिबे सज्जादानशीं शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि लोगों की और मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म का काम है। इससे खुदा राजी और खुश होता है और अपनी रहमत व बरकत से नवाजता है। उन्होंने कहा कि यह अल्लाह की रहमत है कि जिसके करम से सैयद शाह इनायत हुसैन वक्फ 159 खलीफाबाग द्वारा पिछले कई वर्षों से लगातार 100 गरीब, असहाय एवं मुसाफिर चाहे वह किसी जाति धर्म और वर्ग का हो सबको पूरी श्रद्धा और इज्जत के साथ खाना खिलाने और उनका ख्याल रखने का काम भी किया जा रहा है। शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि आज आमतौर पर लोग अपने और अपने परिवार तक ही सीमित रह जाते हैं और दूसरे जरूरतमंद, हाजत मन लोगों का ख्याल रखने का जज्बा कम होता जा रहा है। जबकि आज समाज को जोड़ने और समाज को उन्नति और तरक्की दिलाने के लिए जरूरत है कि जिन लोगों को ऊपर वाले ने नवाजा है। वह ऐसे लोगों का पूरा ख्याल रखें और समाज को जोड़ने और नादार व गरीब लोगों की हर मुमकिन सहायता के लिए पूरे तन मन धन से काम करें। इसके लिए ईश्वर अल्लाह से दुआ मांगते हैं और कामना करते हैं कि मालिक हम सबको इस बड़े काम की तौफीक अता फरमाए और जो भी छोटा अमल कार्य किया जा रहा है उसे अल्लाह शफे कबूलियत से नवाजे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें