Bhagalpur news:समकालीन अभियान के तहत शराब छापेमारी में मनियारपुर से शराब बनाने के उपकरण के साथ भारी मात्रा देशी शराब बरामद, कई कारोबारी गिरफ्तार
ग्राम समाचार, भागलपुर। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मधुसुदनपुर थाना अंतर्गत विशेष समकालीन अभियान के तहत शराब छापेमारी में मनियारपुर से अजित सिंह पिता- जगदीश सिंह के घर से 15 लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण एक गैस सिलेंडर, एक चूल्हा, एक बड़ा तसला, एक छोटा तसला वहीं संदीप सिंह पिता-जगदीश सिंह के घर से 14 लीटर देशी महुआ शराब, रंजीत सिंह पिता-जगदीश सिंह के घर से 10 लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण एक गैस सिलेंडर, एक चूल्हा, एक बड़ा तसला, एक छोटा तसला, वर्षा सिंह पिता-बुग्गो सिंह के झोपड़ी से 14 लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण एक गैस सिलेंडर, एक चूल्हा, दो बड़ा, दो छोटा एल्युमीनियम का तसला, मनोज यादव पिता टिड्डों यादव के घर से 25 लीटर देशी महुआ शराब एवं शराब बनाने वाला उपकरण एक गैस सिलेंडर, एक चूल्हा, एक एल्युमीनियम का बड़ा, छोटा तसला, बरामद किया गया। उक्त सभी अभियुक्त ग्राम मनियारपुर थाना मधुसुदनपुर जिला भागलपुर का निवासी हैं। अभियुक्त बुग्गो सिंह, सुग्गो सिंह दोनों पिता स्वर्गीय बली सिंह ग्राम मनियारपुर थाना मधुसुदनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके संदर्भ में मधुसुदनपुर थाना में बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें