Bhagalpur news:भागलपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चार चोरों की गिरफ्तारी
ग्राम समाचार, भागलपुर। एससपी आशीष भारती ने गुरुवार को बताया कि जिले के शहरी ईलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना की रोकथाम के लिए पुलिस पदाधिकारीयों/सभी थानाध्यक्षों को तथा विशेषकर तिलकामाँझी थाना को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया था। साथ ही चोरी घटना की रोकथाम के लिए तिलकामाँझी थानांतर्गत एक विशेष मोटरसाईकिल दल की भी तैनाती कि गयी थी। सभी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा उक्त आदेश को अपने अपने थानाक्षेत्र में क्रियान्वित करवाया गया। इसी क्रम में आज तिलकामांझी थानाध्यक्ष के द्वारा वाहन चोरी रोकथाम हेतू गश्ती तथा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में अद्भुत महावीर स्थान के पास पुलिस बल को देख कर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया। जिसे गश्ती दल एवं विशेष मोटरसाइकिल दल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा बताया गया की मोटरसाइकिल चोरी की है एवं कई अन्य मोटरसाइकिल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार की। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर विशेष मोटरसाइकिल दल के द्वारा चोरी के तीन अन्य मोटरसाइकिल को तीन अन्य अभियुक्तों के पास से बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। सभी का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है तथा इनके सहयोगियों एवं किन घटनाओं में उपरोक्त गिरफ्तार अपराधियों एवं उनके सहयोगियों की संलिप्पता है इत्यादि के संबंध में अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मो. सद्वाम पे०- मो० गुलाम नवी, पप्पू यादव पे०-स्व० महेश्वरी प्रसाद यादव, रधुनंदन कुमार पे0-देवनारायण यादव और धीरज कुमार पे0-घनश्याम यादव शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि छापामारी/ गिरफ्तारी दल को पुरस्कृत किया जा रहा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें