ग्राम समाचार,भागलपुर।थाना क्षेत्र के वसंतपुर गांव के फुलवरिया स्थित एक घर से थाना प्रभारी शंभु पासवान के नेतृत्व में अकबरनगर पुलिस ने सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे दस लीटर देशी शराब बरामद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि फुलवरिया निवासी राजीव कुमार के घर में देशी शराब रख कर बेचने का कारोबार करता है।
जिसके बाद सोमवार को पुलिस बल के साथ छापेमारी करने पर उसके घर से कुल दस लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी भागने लगा। भागने के क्रम में घेराबंदी कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। शराब कारोबारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को उसे जेल भेज दिया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें