भागलपुर में बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र से मिलते शिशिर रंजन व अन्य |
ग्राम समाचार,भागलपुर।थाना क्षेत्र के खेरेहिया निवासी खाद व्यवसायी अनुजदेव सिंह के पुत्र शिवम हत्याकांड लगभग एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन मुख्य अपराधियों की गिरफ्तारी व 25 लाख की रिकवरी नहीं होने से प्रतीत होता है कि पुलिस प्रशासन घटना की लीपापोती करने के फेर में है। लगभग दस दिन आमरण अनशन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद भी पुलिस प्रशासन सही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
अंग क्रांति सेना बिहार का शिष्टमंडल बिहपुर भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार से मिलकर घटना के बारे में विस्तृत चर्चा कर उनसे विधानसभा में प्रश्न उठाने का आग्रह किया।जिस पर उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा विधानसभा सत्र शुरू होने पर शून्यकाल में सुशांत कुमार शिवम हत्या के मामले को लेकर प्रश्न विधानसभा में उठाएंगे।
संयोजक शिशिर रंजन सिंह ने कहा जल्द से जल्द अपराधियों के गिरफ्तारी कर न्याय दिलाने का मांग अंग क्रांति सेना बिहार ने किया है। शिष्टमंडल में शामिल अंग क्रांति सेना संयोजक शिशिर रंजन सिंह, महेश राय ,रवि रंजन सिंह, प्रवीण ठाकुर अमरजीत मंडल मौजूद थे।
ई० शैलेंद्र ने कहा कि हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा और विधान सभा सत्र शुरू होते ही सुन्य काल में पहला मुद्दा सुशांत कुमार शिवम की हत्या का ही उठाएंगे।उन्होंने आज कई वरीय अधिकारियों व मंत्री से इस मामले पर बात कर जल्द से जल्द उद्भेदन करने व रुपए की रिकवरी को लेकर चर्चा किया।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें