Bhagalpur news:गणित की परीक्षा स्थगित किए जाने के विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं का विश्वविद्यालय में हंगामा
ग्राम समाचार, भागलपुर। अचानक गणित की परीक्षा स्थगित करने एवं बार-बार प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्त्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सह मंत्री कुश पाण्डेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया एवं कुलपति और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। टीएनबी कॉलेज के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री व मारवाड़ी कॉलेज के अध्यक्ष आदित्य राज ने कहा कि बार-बार इस प्रकार से गणित के परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने से विश्वविद्यालय की गरिमा धूमिल होती है और छात्र-छात्राओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पांडे ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन खानापूर्ति के लिए सिर्फ जांच कमेटी बना देती है। जिसका कोई निर्णय नहीं आता है। आज इसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई विद्यार्थी परिषद के आंदोलन को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक आंदोलनरत छात्रों से बात करने के लिए उपस्थित हुए। परीक्षा नियंत्रक को उग्र छात्रों का जमकर आक्रोश का सामना करना पड़ा और अंततः विश्वविद्यालय द्वारा इसी महीने में बाकी तीन परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की गई एवं छात्रों को आश्वस्त किया गया कि 7 दिन के अंदर जांच समिति द्वारा निर्णय लेकर दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी तब छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। मौके पर संजय झा, विकास चौहान, आशुतोष तोमर, कपिश शर्मा, दीपराज, हैप्पी आनंद, अंकित, बृजेश, राजीव, मुकेश, अभिनव, आदिल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें