ग्राम समाचार,भागलपुर।अकबरनगर पंचायत के श्रीरामपुर बहियार में इन दिनों आसपास के इलाकों से दर्जनों नीलगाय और छुट्टा जानवरों की झुंड बहियार में लगे फसल को बर्बाद करने लगा है।जिससे किसानों की समस्या बढ़ गयी हैं। आए दिन किसानों को नीलगाय और छुट्टा जानवरों से होने वाले फसल क्षति का सामना करना पड़ता है।
नीलगाय के बहियार में फसल बर्बाद किए जाने को लेकर राजद के नेता सह अकबरनगर के पंसस प्रतिनिधि प्रियेश कुमार उर्फ जे पी यादव ने सुलतानगंज के कृषि पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर फसल क्षतिपूर्ति व फसल बचाव की मांग की है ।साथ ही नीलगाय को बहियार से मुक्त कराकर बन विभाग को सुपुर्द करने की मांग की है।नीलगाय के बहियार में रहने से रोजाना हजारो रुपये की नुकसान हो रही है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें