ग्राम समाचार, भागलपुर। अम्बेडकर चौक पर नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न मांगों के समर्थन में शनिवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। भागलपुर में डीआरएम कार्यालय, विक्रमशिला केंद्रीय विश्विद्यालय, एन एच 80 की बदतर हालत, जे एल एन एम सीएच को एम्स जैसी सुविधायुक्त करने, आयुर्वेदिक महाविद्यालय, नाथनगर, नियमित रेल चालन, हवाई सेवा शुरू करने, स्मार्ट सिटी भागलपुर के विकास और पारदर्शिता, कृषि उत्पाद की एमएसपी पर खरीद आदि के मांगों के लिये धरना दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभा भी हुई जिसकी अध्यक्षता नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ योगेंद्र ने की। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भागलपुर में डी आर एम कार्यालय की घोषणा बहुत पहले हो चुकी थी। ओएसडी की भी नियुक्ति हो चुकी थी। लेकिन यहां के स्थानीय जन प्रतिनिधियों की निष्क्रियता और उपेक्षा के कारण भागलपुर में डी आर एम कार्यालय नहीं बना। हवाई अड्डा भी देवघर और दरभंगा में बन जाना यहां के नेताओं की विफलता ही है कि जो भागलपुर से हवाई सेवा चालू नहीं हो सका। एम्स के साथ भी यही हुआ। विक्रमशिला केंद्रीय विश्वद्यालय भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। नाथनगर आयुर्वेदिक महाविद्यालय को भी बंद किया जा रहा है। जब से एन एच 80 की घोषणा बरौनी से फरक्का तक हुई है कभी बना ही नहीं। मामूली बीमारी के लिये लोगों को पटना दिल्ली जाना पड़ता है। स्मार्ट सिटी की घोषणा किये कई साल गुजर गये और परिणाम नदारद है। भागलपुर स्मार्ट सिटी क्या यह तो एक आदर्श शहर भी नहीं बन सका। सभा को राम शरण, डॉ योगेंद्र, उदय, मनोज मीता, ऐनुल होदा, चक्रपाणि हिमांशु, देव ज्योति मुखर्जी, संजय कुमार, रोशन रवि, विजय यादव, डॉ हबीब मुर्शिद, नीरज, राहुल, कृष्णानन्द यादव, राजीव बनर्जी, बाबुल विवेक आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर गौतम मल्लाह, लखन लाल पाठक, बाबुल विवेक, रवीश रवि, निशु सिंह, जयंत जल्द, बाबुल विवेक, मिंटू मियांदाद, जय करण सत्यार्थी, नवज्योति, अनिक महलदार, दाऊद अली अजीज और रवीश रवि आदि मौजूद थे। सभा का संचालन प्रकाश कुमार ने किया।
Bhagalpur news:विभिन्न मांगों के समर्थन नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शहर के बुद्धिजीवियों ने दिया धरना
ग्राम समाचार, भागलपुर। अम्बेडकर चौक पर नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न मांगों के समर्थन में शनिवार को एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। भागलपुर में डीआरएम कार्यालय, विक्रमशिला केंद्रीय विश्विद्यालय, एन एच 80 की बदतर हालत, जे एल एन एम सीएच को एम्स जैसी सुविधायुक्त करने, आयुर्वेदिक महाविद्यालय, नाथनगर, नियमित रेल चालन, हवाई सेवा शुरू करने, स्मार्ट सिटी भागलपुर के विकास और पारदर्शिता, कृषि उत्पाद की एमएसपी पर खरीद आदि के मांगों के लिये धरना दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभा भी हुई जिसकी अध्यक्षता नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजक डॉ योगेंद्र ने की। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भागलपुर में डी आर एम कार्यालय की घोषणा बहुत पहले हो चुकी थी। ओएसडी की भी नियुक्ति हो चुकी थी। लेकिन यहां के स्थानीय जन प्रतिनिधियों की निष्क्रियता और उपेक्षा के कारण भागलपुर में डी आर एम कार्यालय नहीं बना। हवाई अड्डा भी देवघर और दरभंगा में बन जाना यहां के नेताओं की विफलता ही है कि जो भागलपुर से हवाई सेवा चालू नहीं हो सका। एम्स के साथ भी यही हुआ। विक्रमशिला केंद्रीय विश्वद्यालय भी ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। नाथनगर आयुर्वेदिक महाविद्यालय को भी बंद किया जा रहा है। जब से एन एच 80 की घोषणा बरौनी से फरक्का तक हुई है कभी बना ही नहीं। मामूली बीमारी के लिये लोगों को पटना दिल्ली जाना पड़ता है। स्मार्ट सिटी की घोषणा किये कई साल गुजर गये और परिणाम नदारद है। भागलपुर स्मार्ट सिटी क्या यह तो एक आदर्श शहर भी नहीं बन सका। सभा को राम शरण, डॉ योगेंद्र, उदय, मनोज मीता, ऐनुल होदा, चक्रपाणि हिमांशु, देव ज्योति मुखर्जी, संजय कुमार, रोशन रवि, विजय यादव, डॉ हबीब मुर्शिद, नीरज, राहुल, कृष्णानन्द यादव, राजीव बनर्जी, बाबुल विवेक आदि ने सम्बोधित किया। मौके पर गौतम मल्लाह, लखन लाल पाठक, बाबुल विवेक, रवीश रवि, निशु सिंह, जयंत जल्द, बाबुल विवेक, मिंटू मियांदाद, जय करण सत्यार्थी, नवज्योति, अनिक महलदार, दाऊद अली अजीज और रवीश रवि आदि मौजूद थे। सभा का संचालन प्रकाश कुमार ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें