Bhagalpur news:किसान सम्मेलन व एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित, कृषि कानून पूरी तरह किसान हित में – शैलेन्द्र
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए द्वारा खरीक प्रखंड अंतर्गत तेलघी गांव में किसान सम्मेलन व एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह रविवार को आयोजित हुआ। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित विधायक ई. कुमार शैलेंद्र व भाजपा प्रदेश मंत्री बेबी चंकी भी शामिल हुए। इस मौके विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून पूरी तरह किसान हित में है। इससे सीधा लाभ किसानों का ही होने वाला है। किसान व व्यापारी अथवा मंडी के बीच बिचौलिया संस्कृति खत्म होगी। यही विपक्षी दल नहीं होने देना चाह रही है। क्योंकि बिचौलिया संस्कृति बंद हो जाने से इनके चट्टे बट्टे के द्वारा की जा रही मुनाफाखोरी पर विराम लग जाएगा। इस कारण विपक्षी दलों के नेता किसानों की आड़ में अपनी ओछी राजनीति की रोटी सेंक रही हैं। वहीं विधायक श्री शैलेंद्र ने विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का श्रेय केंद्र की मोदी व राज्य के नीतीश सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास व जनसरोकार के कार्यों, बिहपुर विधानसभा की देवमई जनता एवं एनडीए के समर्पित एव देवदुर्लभ कार्यकर्ताओं को दिया। विधायक ने इस सम्मेलन में भाजपा, जदयू, हम व वीआईपी के कई कार्यकर्ताओं का सम्मान भी किया। इस सम्मेलन में बिहपुर, नारायणपुर व खरीक प्रखंडों से आए आमलोगों ने अपने अपने इलाके की समस्या निदान कराने को लेकर विधायक को आवेदन भी सौंपा। इस पर विधायक ने कहा कि वे पंचायतों में चौपाल लगाकर वहां की समस्या को लोगों के बीच बैठकर जानेगें और उक्त समस्या का निदान क्रमवार करेगें और उन्होंने कहा कि इस विधानसभा में कोसी नदी बांध गंगा नदी बांध को कारगर से मजबूती करवाएंगे बांध के ऊपर कालीकरण पक्की सड़क बनवाने का निर्णय लिया हूं। पक्की करण होने से बांध सुरक्षित हो जाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ताओं ने चुनाव के वक्त दिन रात एक कर जीत हासिल किया, उसी प्रकार कार्यकर्ताओं को 12:00 बजे रात में भी मेरी आवश्यकता होगी तो मैं खड़ा उतरूंगा। खासकर युवा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि होने वाला 2025 कि विधानसभा चुनाव में इस चुनाव में आऐ मतों से अधिक मत लाने की जरूरत है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में एनडीए समर्पित प्रतिनिधित्व चुनना आवश्यक है। क्योंकि दूसरे दलों के मुखिया सरपंच जिला परिषद पंचायत समिति वार्ड मेंबर चुनाव के वक्त कठिनाई पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लाभ से जनता वंचित नहीं रहेंगे। प्रखंड थाना बगैरह मैं दलाली नहीं होने देंगे।ज्ञसभा को अन्य कई एनडीए नेताओं ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप व संचालन मृत्युंजय पाठक ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता सत्यनारायण चौधरी कौशल,प्रेम दास,मंछल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी,महेंद्र सिंह,दिनेश यादव,चंद्रकांत चौधरी,मीडिया प्रभारी ज्ञानदेव कुमार,बबलू मोदी, अभय राय,निरंजन साह,संतोष कुमार सावर्ण,कल्याण झा,शंभु ठाकुर,जदयू बुलंजी चौधरी,शंभु नाथ मिश्रा,अजय सिंह,मनोज कुमार लाल,सुनील उर्फ गब्बर,पूर्व जिप अरूण सिंह,मुकेश पोद्दार सुधीर यादव बिहपुर विस के तीनो प्रखंडों समेत नवगछिया पुलिस जिले के भाजपा,जदयू,हम व वीआईपी के नेता व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें