Bhagalpur news:बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर प्रभारी कुलपति से मिले अतिथि शिक्षक
ग्राम समाचार, भागलपुर। अतिथि शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद के नेतृत्व में गुरुवार को प्रभारी कुलपति प्रो.(डॉ.) संजय कुमार चौधरी से मिला। कुलपति से मिलकर डॉ. आजाद ने जून के बकाया मानदेय का भुगतान करने तथा दिसम्बर माह में हो रही परीक्षा के कारण विभिन्न महाविद्यालयों में छात्रों की बाधित हो रही पढाई को देखते हुए ऑनलाइन कक्षा प्रारम्भ करने की मांग की तथा उससे सम्बन्धित मांग पत्र सौंपा। अतिथि शिक्षकों के दोनों मांग को सही बतलाते हुए कुलपति ने तत्काल ऑनलाइन कक्षा प्रारम्भ करने सम्बन्धी अधिसूचना जारी करने तथा जून के मानदेय भुगतान हेतु वित्तीय परामर्शी पदमकान्त झा के संयोजकत्व में वित्त पदाधिकारी तथा सीसीडीसी प्रो.(डॉ.) कृष्णमुरारी सिंह की सदस्यता वाली त्रिसदस्यीय कमिटी के गठन का निर्देश देते हुए तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट मंगवाकर समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में डॉ. सत्यम शरणम, डॉ. पवन कुमार, डॉ. शरद राय, डॉ. अफसर अहमद, डॉ. अभिषेक आनन्द, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. ऋतु कुमारी, डॉ. संजय कुमार रजक, डॉ. अनुज रानी, डॉ. प्रियतम कुमार, डॉ. प्रसून कुमार, डॉ. रामानंद रमन, रामानन्द सागर तथा राजीव रंजन शामिल थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें