Bhagalpur news:घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर की मुखिया पति की हत्या, जवाबी गोलीबारी में एक अपराधी ढेर






ग्राम समाचार, भागलपुर। इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित त्रिमूर्ति चौक के समीप अपराधियों ने खगड़िया जिले के बदोरिया पंचायत मुखिया पति हत्या गोली मारकर कर दी। शुक्रवार शाम लगभग 6:00 बजे त्रिमूर्ति चौक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। इतना ही नहीं दुकानदारों ने अपने दुकान का शटर बंद कर लिया। बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले के बदोरिया पंचायत के मुखिया राजेश कुमार रमन उर्फ पप्पू भगत शाम लगभग 6:00 बजे त्रिमूर्ति चौक पर एक मीट की दुकान से मटन खरीद कर अपने एसयूवी गाड़ी के पास पैदल आ रहे थे। तभी वहां घात लगाकर पहले से बैठे चार पांच अपराधियों ने मुखिया पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में मुखिया ने भी अपने पिस्टल से फायरिंग की जिसमें अपराधी रतन कुमार साह उर्फ बॉबी को गोली लगी। वहीं इस गोलीबारी के दौरान मुखिया को भी कई गोलियां लगी। गोली लगने के बाद वह सड़क पर गिर पड़े। उधर घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी आशीष भारती, एएसपी पूरण कुमार झा और इशाकचक थानाध्यक्ष सदल बल घटनास्थल पर गया पहुंचे फिर दोनों घायलों को मायागंज अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल बरामद किया है। मुखिया तिलकामांझी के आनंदगढ़ में रहा करते थे। एसएसपी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति