ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान को जिले के सभी थाना/ओ०पी० अध्यक्षों के द्वारा सख्तीपूर्वक अनुपालन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अमडंडा थानांतर्गत एक अपराधी भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस के साथ किसी अपराधिक घटना को कारित करने की फिराक में है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई एवं अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष अमडंडा को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष अमडंडा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ सूचना स्थल पर पहूँचकर वहाँ घात लगाये हुए हथियार से लैस अपराधी मो. रफीक आलम पे०-स्व० अब्दुल गफूर सा०+थाना-अमडंडा को एक दो नली बंदूक, 22 जिन्दा गोली, रायफल (315 बोर) का 13 जिन्दा गोली, एक नया पिस्टल एवं दो जिन्दा गोली, दो मैगजीन एवं एक बड़ा बिनडोलिया के साथ गिरफ्तार किया गया।
Bhagalpur news:भारी मात्रा में हथियार और कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
ग्राम समाचार, भागलपुर। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान को जिले के सभी थाना/ओ०पी० अध्यक्षों के द्वारा सख्तीपूर्वक अनुपालन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अमडंडा थानांतर्गत एक अपराधी भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस के साथ किसी अपराधिक घटना को कारित करने की फिराक में है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई एवं अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष अमडंडा को निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष अमडंडा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दल-बल के साथ सूचना स्थल पर पहूँचकर वहाँ घात लगाये हुए हथियार से लैस अपराधी मो. रफीक आलम पे०-स्व० अब्दुल गफूर सा०+थाना-अमडंडा को एक दो नली बंदूक, 22 जिन्दा गोली, रायफल (315 बोर) का 13 जिन्दा गोली, एक नया पिस्टल एवं दो जिन्दा गोली, दो मैगजीन एवं एक बड़ा बिनडोलिया के साथ गिरफ्तार किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें