Bhagalpur news:एसएसपी ने रोको फोटो अभियान का किया मुआयना, अभियान से आपराधिक घटनाओं में आई है कमी – एसएसपी
ग्राम समाचार, भागलपुर। एसएसपी आशीष भारती के नेतृत्व में भागलपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत देर रात शहर में रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी निगरानी खुद एसएसपी कर रहे हैं। रोको टोको अभियान की जांच के लिए शनिवार देर रात एसएसपी खुद शहर की सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन चौक, घंटाघर, तिलकामांझी चौक के अलावा जीरोमाइल थाना क्षेत्र में भी पहुंचकर रोको टोको अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाथनगर विधायक की गाड़ी को भी रोक कर चेक किया गया। गाड़ी मे खुद नाथनगर विधायक बैठे हुए थे। उन्हें भी गाड़ी से उतरना पड़ा और गाड़ी चेक करवानी पड़ी। इस मौके पर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि इस अभियान के दौरान सड़क पर आने जाने वाले सभी वाहनों और राहगीरों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि भागलपुर पुलिस का रोको टोको अभियान काफी कारगर साबित हो रहा है। एसएसपी ने कहा कि शनिवार कि शाम भी सबौर और ओद्योगिक थाना की पुलिस ने रोको टोको अभियान में दो लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान कि शुरु किए जाने के बाद से जिले में चोरी, छिनतई, लूटपाट सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में कमी आई है। वहीं एसएसपी ने ततारपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को सर्दी के कारण जैकेट पहनकर काम करने की सलाह दी है। एसएसपी ने कहा कि रोको टोको अभियन में लगाए गए पुलिस कर्मियों के पास सिटी, लाठी, टॉर्च और प्रोटेक्शन जैकेट रहे यह संबंधित पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें