ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी पुलिस के द्वारा 375ml की 2 बोतल शराब के साथ छत्तीसगढ़ के एक युवक को वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त बौसी पुलिस के द्वारा नया गांव में शराब से लदे वाहन को छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा था। उसी वक्त बोलेरो बड़ी तेज रफ्तार से झारखंड से बौसी के रास्ते भागलपुर की ओर जा रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अपनी वाहन को सुखनियां पुल के समीप रोक कर जांच शुरू कर दिया।
जांच पड़ताल में 2 बोतल शराब पाई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चालक ने अपना नाम दिलीप दास बताया है। पिता का नाम रुस्तम दास बताया है। जो कि राज्य छत्तीसगढ़, जिला व थाना दुर्ग और अपना गांव का नाम पोटिया बताया है। पुलिस ने इस मामले में भी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गिरफ्तार को जेल भेज दिया है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें