ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध राजकीय बौसी मेला में आयोजित मंदार महोत्सव 2021 को लेकर अभी तक कोई तैयारी नहीं की जा सकी है।
पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन ने मंदार महोत्सव को लेकर कोई भी तैयारी एवं कोई भी आदेश जारी नहीं किया है। मालूम हो कि मंदार महोत्सव शुरू होने में 1 महीने 11 दिन का समय बचा है। विदित हो इस महोत्सव की तैयारी नवंबर माह से ही शुरु कर दी जाती थी। परंतु इस करोना काल में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। उधर कृषि प्रदर्शनी में फूल पौधे एवं सब्जियां जो कृषि विभाग द्वारा लगाया जाता था। वह भी इस बार नहीं लग पाया है।
स्थानीय कृषक पप्पू मंडल का कहना है कि, इस बार हमें जिला प्रशासन द्वारा कोई आदेश नहीं मिला है। जिससे कि साफ जाहिर होता है कि, बौसी मेला नहीं लगेगा। मालूम हो कि बौसी मेले में जो मंदार महोत्सव मनाया जाता है। यह मेला प्रशासनिक ओर से लगाया जाता है। बौसी मेला दिन प्रतिदिन पतन की ओर जा रहा है। दूसरी ओर विगत वर्ष जो मेला ग्राउंड से लेकर पापहरणी तक रोड का निर्माण किया गया।
वह रोड की हालत अब जर्जर हो गई है। रोड कई जगह धंसकर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जबकि प्रतिदिन यहां सैलानी दूसरे राज्यों से इसी पथ होकर मंदार दर्शन के लिए जाते हैं। चाहे वह बौद्ध धर्म के हो, चाहे वह हिंदू सनातन धर्म के हो, चाहे वह किसी भी धर्म के हो, वह इसी पथ होकर गुजरते हैं। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ना तो इस ओर विभाग का कोई ध्यान है और ना ही किसी राजनेता का इस ओर ध्यान है। सभी इसे देख कर अनदेखा कर रहे हैं। विभाग एवं जिला प्रशासन को इस और पहल करनी चाहिए।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें