समिति की अध्यक्षा मधु ड्रोलिया और सचिव सुमन बजाज ने बताया कि, महिला समिति के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि, आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य को आयोजित किए जाएंगे। जिसमें गरीब और बेसहारा लोगों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया जा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के डहुआ, ब्रह्मपुर, झपनियाँ, माधोपुर, भायाभीठा, दलिया के अलावा बाराहाट प्रखंड के धोबनी, गोड़धुवा सहित अन्य जगहों से मरीज पहुंचे थे। बताया गया कि, डेढ़ सौ मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्ग के मरीज हैं। इस मौके पर भागीरथम के संस्थापक दिलीप कुमार सर्राफ, कोषाध्यक्ष चंदा घिरिया, सदस्य मनीषा सर्राफ, लीला भुवानिया के अलावा न्यू रौनक मेडिकल के सभी कर्मी उपस्थित थे।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें