ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी हंसडीहा मुख्य मार्ग के भलजोर चेक पोस्ट के पास अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। पु० अ० नि० चंद्रशेखर सिंह एवं सशस्त्र बल के द्वारा हंसडीहा के तरफ से आ रही अल्टो कार जिसमें तीन व्यक्ति बैठे थे। उसे रोका गया और कार की तलाशी ली गई। तलाशी के दरमियान 375ml का एक बोतल विदेशी शराब एवं झारखंड में बिकने वाला विदेशी शराब का 375ml का एक बोतल जप्त कर लिया गया। साथ ही वाहन को भी जप्त किया गया और तीनों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दरमियान तीनों गिरफ्तार अभियुक्त ने अपनी अपनी पहचान इस प्रकार बताई। पहला अभियुक्त सुनील अग्रवाल, उम्र 42 वर्ष, पिता प्रेम सागर अग्रवाल, घर कहलगांव, दूसरा अभियुक्त कुमार सचिन, उम्र 32 वर्ष, पिता स्वर्गीय सबकरण सिंह, घर सरबदीपुर, कहलगांव एवं तीसरा अभियुक्त आलोक सिंह, उम्र 42 वर्ष, पिता स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह, कहलगांव जिला भागलपुर के रूप में पहचान बतायी है। तीनों ने शराब पी रखी थी। ब्रेथऐन लाइफर मशीन में शराब की पुष्टि हुई है। रेफरल अस्पताल बौसी भेजकर शराब पीने की जांच कराई गई। जिसमें शराब की मात्रा 34.6mg/100ml पाया गया।
थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें