ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। आज दिनांक 13/12/2020 को स्थानीय छापोलिका धर्मशाला के प्रांगण में डाॅ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के द्वारा एक अति आवश्यक बैठक की गई। जिसके अंतर्गत आगामी 14 अप्रैल 2021 को बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जो जयंति मनाई जाएगी। इस संदर्भ में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचारों को इस बैठक में रखा। इसअवसर पर बौसी प्रखंड के प्रमुख बाबूराम बासकी ने अपने बकत्व्य में कहा कि, इस बार बाबासाहेब की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ समाजसेवी मदन मेहरा ने सभी से अनुरोध पूर्वक कहा कि बाबा साहब का सपना आज भी अधूरा है।
इसलिए इसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है। इस बार आने वाले 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जोशो खरोश के साथ मनाई जाएगी और इस जयंती में वरिष्ठ पदाधिकारी और कई अच्छे समाज सेवी को इसमें आमंत्रित किया जाएगा साथ ही झांकी भी निकाली जाएगी। इस अवसर पर प्रकाश दास, रंजन कुमार, मनोज दास, तुलसी दास, कुमार चंदन, राहुल दास, शंभू दास, कार्तिक दास, बद्री दास, नेहरू मरांडी, महेश किसकु, जयंत दास, अमित दास, सुरेश दास सहित काफी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया ।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें