ग्राम समाचार,बौंसी, बांका। बौंसी प्रखंड के भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पाठक पुल के समीप दो व्यवसायी वापस अपने घर महाराणा हाट से फेरी का काम करके आ रहे थे की किन्हीं कारणवश गाड़ी का संतुलन बिगड़ जाने के कारण दोनों व्यवसाई वहीं पर गिर गए और काफी जख्मी हो गए।
वहां पर तैनात बौंसी पुलिस के प्रशिक्षु एसआई शिव कुमार सुमन ने अपने जवानों के साथ मिलकर उन दोनों को ऑटो रिक्शा में बिठाकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया और वहां पर मौजूद डॉ उत्तम कुमार ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर घर जाने की सलाह दी। जख्मी में पंकज कुमार दास, उम्र 40बर्ष, पिता लाखों दास ग्राम भाया भिठा पाठक टोला बौंसी, वार्ड नंबर 14 गौतम कुमार दास, उम्र 24 वर्ष ,पिता जागेश्वर दास घर बौंसी का रहने वाला बताया जा रहा है।
मदन कुमार झा, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें