ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी थाना क्षेत्र स्थित सीएम कॉलेज के मैदान में बुधवार को एक कार ने पांच मोटरसाइकिल को छतिग्रस्त कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएम कॉलेज में b.a. पार्ट थर्ड का परीक्षा देने आए छात्रों ने अपनी अपनी मोटरसाइकिल कॉलेज के मैदान में कॉलेज के बाउंड्री के बाहर खड़ी कर, अंदर हॉल में परीक्षा देने गए थे।
इसी बीच कॉलेज के मैदान में एक होंडा एसेंट जिसका नंबर डब्ल्यूबी 064860 है। खड़ी थी। वह अचानक चलने लगी और पहले से खड़ी 5 मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दी। बताया जा रहा है कि वह कार से एक महिला छात्रा भी परीक्षा देने आई थी। उन्होंने कार को बाहर कॉलेज के ग्राउंड में ही छोड़कर परीक्षा हॉल में परीक्षा देने गई थी। महिला छात्रा बरहेपुरा, इसाक चक थाना क्षेत्र, जिला भागलपुर की निवासी है। वह अपने भाई एवं देवर के साथ परीक्षा देने आई थी। वही 5 छात्रों में से 3 छात्र बांका जिला के शंभूगंज तथा 2 छात्र मुंगेर जिला के तारापुर एवं संग्रामपुर से परीक्षा देने आए थे। पांचों मोटरसाइकिल छतिग्रस्त होने के साथ-साथ कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। लोगों का कहना है कि, घटना अनजाने में हुई है। इसलिए किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। आपस में ही समझौता कर लिया गया है। इस घटना की सूचना बौसी थाना को दे दी गई है।कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें