ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के गुरुधाम के पास से शराब के नशे में गिरफ्तार दो युवक को जमानत पर बौसी थाना से ही रिहा कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को दो युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार दोनों युवकों में एक युवक भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत साहिबगंज चर्च रोड निवासी, स्वर्गीय कंपनी यादव का पुत्र, टुनटुन कुमार और दलिया के कुशवाहा नगर निवासी, स्वर्गीय बोनी चौधरी के पुत्र, कन्हैया चौधरी को प्रशिक्षु एसआई मनीष कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया था। थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि, जांच के उपरांत शराब की पुष्टि होने पर प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को जमानत पर दोनों को छोड़ दिया गया है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें