ग्राम समाचार, बौसी, बांका। बौंसी प्रखंड के सीएम कॉलेज मैदान पर चल रहे स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार का मुकाबला पोरायँ और थाना कॉलोनी बौंसी के बीच खेला गया। पोरायँ की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए थाना कॉलोनी की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में, 8 विकेट खोकर, 164 रन बनाया।
थाना कॉलोनी की तरफ से विकास ने 32 रन। जबकि दीपक ने 33 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पोरायँ की टीम ने 15 ओवर में, 4 विकेट खोकर, 150 रन ही बना पाई और मैच को 14 रन से हार गई। पोरायँ टीम की तरफ से सर्वाधिक 72 रन राजन ने बनाया और मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं दूसरी और अंपायर की भूमिका में सिट्टू और गुलशन थे। स्कोरर की भूमिका में सागर यादव थे। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष रंजन यादव, सचिव बंटी यादव, निखिल, मोती, छोटे लाल यादव, बुल्ला, प्रियांशु सहित अन्य उपस्थित थे।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें