ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल का गुरुवार को सिविल सर्जन सुधीर महतो ने अचानक निरीक्षण किया। अस्पताल के परिसर में जैसे ही सी एस ने प्रवेश किया, वहां की कुव्यवस्था और गंदगी को देखकर भड़क पड़े। उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रबंधक, रेफरल प्रभारी सहित अन्य कर्मियों को फटकार लगाया और अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया है। प्रवेश करने के साथ ही ओपीडी कक्ष में गए, जहां मौके पर तैनात चिकित्सक उत्तम कुमार को मरीजों के रजिस्टर में रजिस्ट्रेशन नंबर, दवा की संख्या तथा अन्य चीजों को लिखने का निर्देश दिया। जबकि स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार को दवा सूची के बोर्ड बदलने, बंद पड़े टोकन सिस्टम को आरंभ करने के अलावे डॉक्टर ओपीडी की सूची, पारा मेडिकल कर्मी की सूची व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की सूची को भी डिस्प्ले करने का निर्देश दिया है।
इसके बाद वह प्रसव कक्ष भी गए। जहां मौके पर तैनात एएनएम से औजार रखने वाले ट्रे की जानकारी को लिया। स्वास्थ्य कर्मी से भी उन्हें संतोषजनक जानकारी नहीं मिली। निरीक्षण करने के दौरान सिविल सर्जन ने अनुपस्थित कर्मियों का उपस्थिति रजिस्टर में अपसेंट किया और मौके पर उपस्थित डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा दवाई रखने वाले स्टोर रूम को सुव्यवस्थित करने, रक्त संग्रहण इकाई को आरंभ करने के अलावा अन्य निर्देश दिए। विशेष रुप से पूरे अस्पताल परिसर को गंदगी से मुक्त करने का निर्देश दिया। क्योंकि सिविल सर्जन के अचानक आ जाने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल था। सफाई कर्मी भी सफाई करते देखे गए। वहीं ममता के द्वारा जहां फटाफट बेड को बदलने का कार्य किया जा रहा था। इस मौके पर विशेष रुप से डॉ आर के सिंह, डॉक्टर सरफराज अंसारी, डीपीएम, बी सी एम उद्धव कुमार, डॉ ऋषिकेश सिन्हा, विभव ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग बांका के क्लर्क रंजीत कुमार, उत्तम कुमार, राजू पांडे सहित अन्य मौजूद थे।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें