ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के पोरायँ गांव में एक युवक का सर फोड़ कर मछली मारने के विवाद में जख्मी कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद मीनाज का पुत्र मोहम्मद सलमान गांव में ही स्थित मनखोटी सरकारी बांध में अपनी बंसी से मछली मारने गया था।
बताया जाता है कि, इसी बीच उसी गांव के अकबर, आरिफ, इम्तियाज के अलावा कुछ और लोग मिलकर युवक के साथ मारपीट की और मारकर सिर फोड़ दिया। वही जख्मी का कहना है कि, आरोपी नशे की हालत में था। परिजनों की मदद से जख्मी को बौसी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक संजय सुमन ने जख्मी का इलाज किया। पोरायँ गांव स्थित मनखोटी बांध सरकारी बांध है। जोकि अकबर व अन्य के द्वारा डाक में लिया गया है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें