ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। आज दिनांक 20/12/2020 को फ्री मोतियाबिंद कैंप का आयोजन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा न्यू रौनक मेडिकलस डेम रोड बौंसी के प्रांगण में किया गया। इस आयोजन में काफी संख्या में मोतियाबिंद का इलाज कराने के लिए लोगों ने भाग लिया।
आयोजन में मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा मधु ड्रोलिया, सचिव सुमन बजाज, कोषाध्यक्ष चंदा घिरीया, सदस्य मनीषा सर्राफ, लीला भुवानिया, दिलीप कुमार सराफ ने संयुक्त रूप से डॉक्टर अँगेश कुमार एवं डॉ हेमंत कुमार को बुके देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर सबसे पहले आए हुए, मोतियाबिंद के रोगियों के आंखों की जांच, उसके बाद ब्लड प्रेशर, शुगर, इत्यादि की जांच की गई। डॉ हेमंत कुमार के द्वारा मोतियाबिंद की जांच की गई। जिन जिन रोगियों का ऑपरेशन होना था।
डॉ अँगेश कुमार के द्वारा उनका ऑपरेशन किया गया। बताया गया कि, मारवाड़ी महिला समिति एवं न्यू रौनक मेडिकलस डेम रोड बौंसी के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन, रहने की व्यवस्था, खाने की व्यवस्था, एवं चश्मे की व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि, कुल 150 रोगियों की जांच की गई। जिसमें 35 लोगों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है। इस अवसर पर दिलीप कुमार सर्राफ, रौनक कुमार सर्राफ एवं उनके सहयोगियों की इस ऑपरेशन कैंप को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें