ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी प्रखंड के सीएम कॉलेज के निकट हरिपुर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। घटना में साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि बाइक सवार को हल्की चोट आई है। घटना में साइकिल सवार हरिपुर गांव निवासी स्वर्गीय चानो पंडित का पुत्र 56 वर्षीय श्याम पंडित गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं दूसरी ओर बाइक सवार सिरायँ गांव निवासी पलटन यादव का 55 वर्षीय पुत्र देवेंद्र यादव शराब के नशे में धुत थे। उन्हें हल्की चोट आई है। ग्रामीणों ने बाइक सवार की बाइक को जप्त कर लिया है। एंबुलेंस के माध्यम से दोनों जख्मी को बौसी रेफरल अस्पताल लाया गया। मौके पर उपस्थित चिकित्सक पंकज कुमार ने दोनों जख्मों का इलाज किया, एवं बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया है। तत्काल इसकी सूचना बौसी थाना को दे दी गई है।
कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें