चाहे वह कोलकाता हो, पूर्णिया हो, पटना हो, दिल्ली हो, टाटा हो, सिलीगुड़ी हो, लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। ऐसी परिस्थिति में यात्रियों को एवं स्थानीय लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में स्थानीय प्रशासन को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि इस समस्या से निजात पा सकें। साथ ही स्थानीय विधायक महोदया को भी इस ओर पहल करनी चाहिए। उधर दूसरी ओर बस स्टैंड में एक भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है। जिससे कि आए दिन महिलाओं को खास तौर से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला परिषद मार्केट में जो शौचालय है, वह बंद पड़ा हुआ है। उसमें ताला लटका हुआ है। बस स्टैंड से उस शौचालय की दूरी काफी है। इस वजह से महिलाएं शौचालय तक बस से उतरकर नहीं जा पाती है। क्योंकि बस इतनी देर रूकती नहीं है। इस वजह से महिलाओं को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें