ग्राम समाचार, बौंसी, बांका। बौसी भागलपुर मुख्य मार्ग पर पाठक पुल के समीप दो युवक दुर्घटना में जख्मी हो गए। यह घटना रविवार की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाखों दास के पुत्र पंकज दास (30 वर्ष) भाया भीटा निवासी एवं स्वर्गीय जागेश्वर दास के पुत्र गौतम कुमार दास (40 वर्ष) भाया भीटा निवासी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपनी टीवीएस लूना से महाराणा हाट से हॉट करके अपने घर वापस बौसी आ रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में पड़े पत्थर से गाड़ी टकराई और वाहन अनियंत्रित होने के कारण दोनों गाड़ी से गिर गए। जिसमें पंकज कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गए। वही गौतम कुमार दास को हल्की चोट आई है। बौसी पुलिस की मदद से दोनों जख्मी को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौके पर उपस्थित चिकित्सक उत्तम कुमार ने उनका इलाज किया। इसकी सूचना बौसी थाना को दे दी गई है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें