Bounsi News: स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

 ग्राम समाचार बौंसी, बांका। आज दिनांक 6/12 /2020 को बौसी प्रखंड के सीएम कॉलेज के मैदान पर स्वर्गीय चुनचुन प्रसाद यादव मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन बभंगामा पंचायत के मुखिया अमरकांत मुर्मू के द्वारा फीता काटकर किया गया।



 वही मुख्य अतिथि के रूप में बभनगामा पंचायत के सरपंच सुभाष किस्कू थे। टूर्नामेंट में बांका ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में मनियारपुर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 6.3 ओवर में 130 रन बनाकर 9 विकेट से एकतरफा मुकाबला जीत लिया। बांका की ओर से सर्वाधिक 54 रन रितेश  के द्वारा बनाया गया। जबकि मनियारपुर की ओर से मनीष  ने 57 रन एवं बादल ने 41 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच मनीष को (मणियारपुर) को दिया गया। जिस ने 57 रन एवं 3 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में बभंगामा पंचायत के उप मुखिया संतोष यादव, वार्ड सदस्य वीरेंद्र मांझी, समाजसेवी छोटे लाल यादव, प्रखंड अध्यक्ष युवा राजद कुंदन यादव, कमेटी के अध्यक्ष रंजन यादव, सचिव बंटी यादव, आलोक यादव, निखिल, निलेश, नवलेश, सिट्टू, गुलशन, छोटू, बाला, अमित, विवेक, संतोष, अभय, रुस्तम, गोलू, निर्मल, मोती आदि उपस्थित थे। वही एंपायर रूप में प्रमोद राय और अमित सिंह थे। स्कोर सागर यादव के द्वारा बताया जा रहा था। राजा ठाकुर, राजकुमार ठाकुर कॉमेंटेटर थे।

 कुमार चंदन,ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।

Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति