ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौसी प्रखंड स्थित थाना कॉलोनी से मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनिवास मिश्रा के पुत्र, अमित कुमार मिश्रा सा० कुडरो, निवासी जो वर्तमान में बौसी प्रखंड के थाना कॉलोनी गली नंबर 1 संजीव पांडे के मकान में किराए पर रहते हैं। की काले रंग की मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH17E4455 है। चोरी हो गई।
बताया जा रहा है कि, मोटरसाइकिल को घर से बाहर निकाल कर लगाने के बाद उन्होंने हैंडल लॉक किया और काम से बाजार गए। इसी क्रम में अपराधियों ने मोटरसाइकिल को घर के पास से चोरी कर ली। जब वह वापस लौटे तो मोटरसाइकिल को बाहर खड़ी ना पाकर चिंतित हो गए और तुरंत पूछताछ करने लगे। जब मोटरसाइकिल का पता नहीं चला तो उन्होंने बौसी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा दी है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले थाना कॉलोनी से सटे हुए शिव विहार कॉलोनी में अपराधियों ने शिक्षक दिलीप शाह के मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मालूम हो कि इस कॉलोनी की यह दूसरी घटना है जो अपराधियों ने शुक्रवार दोपहर को अंजाम दिया। लग रहा है कि अपराधियों को प्रशासन और कानून का कोई भय नहीं है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें