ग्राम समाचार, बौसी, बांका। बौंसी हंसडीहा मुख्य मार्ग पर, कुड़रो जाने वाले रास्ते पर, कुरावा रेलवे पुल के पास एक युवक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना मंगलवार देर शाम की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरत दास के पुत्र, सिकंदर दास, कुसियारी के मसूदनाटीकर ग्राम निवासी दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि सिकंदर दास अपनी मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर
JH17S-3995 है, से अपने ससुराल झारखंड स्थित सरबा अपनी पत्नी को लाने जा रहा था। इसी क्रम में कुरावा रेलवे पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। गिरने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और वाहन भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनास्थल पर बौंसी रेफरल अस्पताल की एंबुलेंस पहुंची और एंबुलेंस के चालक मधुरेंद्र किशोर ने जख्मी युवक को बौंसी रेफरल अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस के ड्राइवर को पटना एंबुलेंस सेवा 102 से जानकारी मिली थी। मौके पर उपस्थित चिकित्सक डॉ उत्तम कुमार ने गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, घटना में युवक को गंभीर चोट आई है और उसका जबड़ा भी टूट गया है। इस घटना की जानकारी बौसी थाना को दे दी गई है।
कुमार चंदन, ग्राम समाचार संवाददाता, बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें