ग्राम समाचार, चांदन,बांका। आज चान्दन हाईस्कूल मैदान दशवां टूर्नामेंट मैच खेला गया। जिसमें पहले मैच में बिरनिया और दक्षिण बारने के बीच प्रारंभ किया गया। दक्षिणी बारने टीम पहले टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। बिरनिया ने 159 रनों का लक्ष्य दिया। उत्तम ने शानदार 49 गेंदों में 95 रन बनाए। जिसके जवाब में दक्षिणी बारने की टीम ने भी 15 ओवरों में 158 रन ही बना पाई। जिसके बाद मैच सुपर ओवर में चला गया और सुपर ओवर में दक्षिणी बारने की टीम ने 16 रन बनाए, और यह मुकाबला 14 रनों से शानदार जीत हासिल कर लिया। धुआंधार 40 रन बनाने वाले मुकेश ने 1 विकेट के साथ मैन ऑफ द मैच बना।
दूसरा मैच कुसुम जोरी और बोड़ा सुईया के बीच खेला गया। बोड़ा सुईया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए। जिसमें संतोष ने 40 रन का योगदान दिया। जवाब में कुसुम जोरी की टीम सिर्फ 55 रनों पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में बोड़ासुईया के तरफ से शबीर ने सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल कर लिया।
टूर्नामेंट के संयोजक चान्दन प्रखण्ड प्रमुख रवीश कुमार के साथ मुख्य आयोजक ओमप्रकाश बर्णवाल के साथ संपन्न हुआ।
आज के मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर, पंसस खुर्शीद एवं सरताज, विजय तिवारी, राजेंद्र मिस्त्री, राजीव रंजन बरनवाल, चंदन सिन्हा,
निर्णायक - संजीव, सद्दाम, सुधांशु राय, मिलन।
रैफरी- के रूप में नीरज सिन्हा, जय कांत राय।
स्कोरर- हिमांशु नंदन, कमेंट्री -में कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के प्रिंसिपल अशोक यादव, रंजन बरनवाल।
मैन ऑफ द मैच का खिताब- गोविंद दास, और एबीसी पुपिल्स एकेडमी की तरफ से दिया गया।
कल का ११वीं दिन का मैच धनुबसार वर्सेस चांदन राइजिंग, तथा दक्षिण कस्बा वसीला वर्सेस बिरनिया के बीच खेला जाएगा।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें