Chandan News: जिंदल पैंथर टीएमटी क्रिकेट टूर्नामेंट का 19 वां दिन

 ग्राम समाचार, चांदन, बांका। जानकारी के अनुसार आज चांदन हाई स्कूल के मैदान में जिंदल पैंथर टीएमटी प्रायोजित स्व विष्णु लाल मोदी स्मृति क्रिकेट चैंपियनशिप के लीग मैचों के 33 वें मुकाबले खेला गया। जिसमें उतरी कसवावसीला टीम ने चांदवारी टीम को 6 रनों से एवं 33 वें मुकाबले मे कुसुमजोरी के टीएम ने शानदार पारी खेलते हुए चांदवारी टीम को 51रनों से पराजित करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ते हुए मुकाबलों मे जीत दर्ज कर लिया l पहले मुकाबले मे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए,उत्तरी कस्बा वसीला की टीम ने 15 ओवरों में 158 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चांदवारी की टीम निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रनों पर ही सिमट कर रह गई और 6 रन से मुकाबला हार गया। और मैन ऑफ द मैच में कलाम ने 54 रन बनाए और हैट्रिक लगाते हुए चार विकेट अपने नाम कर लिए।

इधर चांदवारी टीम की ओर से कप्तान मृत्युंजय कुमार ने 26 गेंदों पर अकेले संघर्ष करते हुए 66 रन बनाए। जबकि दूसरे मुकाबले में कुसुमजोरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे चाँदवारी की टीम ने 12.3 ओवरों मे सभी विकेट खोकर 85 रनों पर ही सिमट कर रह गई। और कुसुम जोरी टीम ने अपना परचम लहराते हुए जीत हासिल कर लिया। कुसुम जोरी टीम की ओर से शानदार 53 रन बनाने वाले आदर्श कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट के संयोजक प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, और मुख्य आयोजक ओम प्रकाश बरनवाल। तथा आज के मुख्य अतिथि- सफदर अली, अनिल रमानी, सुभाष पांडे, ताहिर अंसारी, आदित्य पोद्दार, लक्ष्मी नारायण मिस्त्री, लोहटनिया के रोहित यादव, भरत पासवान रहे। अंपायर- के रूप में सरफुद्दीन, मिलन, शरीफ, और अमानत। मैच रेफरी- राजेंद्र मिस्त्री, और नंदकिशोर बरनवाल। कॉमेंटेटर में प्रिंस प्रकाश, रंजन बरनवाल, और रवि प्रकाश, अक्की। स्कोरर- नंदन कुमार, सुप्रभात वर्मा, निशांत राय, तथा आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ताहिर अंसारी, एवं आलम वस्त्रालय के खुर्शीद अंसारी की तरफ से दिया गया। 20वां खेल 18 दिसंबर 34+35वां खेल 2020 अगले दिन का पहला मैच चांदन राइजिंग स्टार वर्सेस दक्षिण बारने के बीच, एवं दूसरा मैच चांदन सुपरस्टार वर्सेस असूढा के बीच खेला जाएगा। 

उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति