ग्राम समाचार, चांदन, बांका। प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब तस्कर रोशन कुमार सिंह सिमुलतला निवासी ने देवघर झारखंड से शराब का खेप लेकर बांका जिला चांदन थाना क्रॉस करते हुए, कुसुम जोरी के रास्ते सिमुलतला ले जा रहे थे जो सिमुलतला थाना के थाना के पुलिस गस्ती के दौरान धर दबोचा।
शराब तस्कर रोशन कुमार झारखंड देवघर से शराब लेकर चांदन पुलिस को धूल झोंकते हुए तुर्की मोड़ कुसुम जोरी के रास्ते से सिमुलतला लाकर दुकानदारों को महंगे दामों पर उपलब्ध कराते थे। जो आज सिमुलतला थाना पुलिस ने 2 पेटी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार कर लिया जिससे चांदन थाना पुलिस के लिए चुनौती का विषय बना।
उमाकांत साह, ग्राम समाचार संवाददाता, चांदन, बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें